झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

रेलवे की लापरवाही की भेंट चढ़ गया हजारों बोरा सरकारी चावल, लीपापोती के लिए जमीन में कराया दफन

By

Published : Jun 1, 2022, 7:20 PM IST

Updated : Jun 1, 2022, 9:44 PM IST

गिरिडीहः गरीबों का निवाला रेलवे की लापरवाही के कारण मिट्टी में दफन कर दिया गया. एक तरफ जहां एक हजार से अधिक चावल की बोरियां जमीन में गाड़ दी गईं तो वहीं उसका हर्जाना भी अब एफसीआई को अदा करना पड़ेगा. यह अनाज की बोरियां पिछले दिनों छत्तीसगढ़ से न्यू गिरिडीह रेलवे स्टेशन के रैक पर एफसीआई गोदाम ले जाने के लिए पहुंचाई गईं थीं. जब न्यू गिरिडीह स्टेशन के रैक पर अनाज की बोरियां उतारी गईं तो एफसीआई के संवेदक एवं कर्मियों ने चावल के खराब हो जाने का हवाला देकर लेने से मना कर दिया था. इससे पहले छत्तीसगढ़ से अनाज की बोरियां वर्ष 2021 में ही गिरिडीह के लिए निकली थीं मगर रास्ता तय करने में उसे एक लंबा अरसा बीत गया और अनाज खराब हो गया. अब जब की अनाज के खराब होने के कारण एफसीआई ने अनाज लेने से मना कर दिया तो रेलवे के अधिकारी मंगलवार को यहां जांच के लिए पहुंचे थे. धनबाद एवं कोडरमा से आए रेलवे के अधिकारियों के साथ फूड जांच के लिए एक डॉक्टर भी साथ थे. न्यू गिरिडीह रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद अधिकारियों की टीम ने रैक पर पड़े चावल की बोरियों की जांच की और उसके खराब हो जाने की बात कही गई, जिसके बाद अनाज से भरी बोरियों को मिट्टी के अंदर डंप कर उसे गाड़ देने का काम किया गया.
Last Updated : Jun 1, 2022, 9:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details