धनबाद में बीच सड़क पर बना गोफ, लगातार हो रहे गैस रिसाव से लोगों में दहशत - Jharkhand news
धनबाद: जिले के झरिया बलियापुर मुख्य मार्ग के घनुडीह लालटेनगंज के पास बीच सड़क पर गोफ बन गया (Goof on middle of road in Dhanbad). गोफ से रुक रुक कर गैस रिसाव भी हो रहा है. जिससे आने जाने वाले राहगीरों में भय का माहौल बन गया. गोफ करीब 2 फीट चौड़ा और 5 फीट गहरा है. सड़क के बीचोबीच गोफ बनने से वाहन, राहगीरों में खतरा बन गया. खास बात ये है कि इस सड़क का करीब 44 करोड़ की लागत से सड़क निर्माण कार्य जारी है. वहीं, सड़क निर्माण की को लेकर स्थानीय लोगों में गुस्सा है. लोगों का आरोप है कि सड़क निर्माण को पूरा करने को लेकर ठेकेदार गंभीर नहीं है.