पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने ईडी की कार्रवाई पर उठाए सवाल, कहा- राहुल गांधी डरने वाले नहीं - झारखंड न्यूज
जामताड़ा: पूर्व गोड्डा सांसद और कांग्रेस नेता फुरकान अंसारी ने राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ को लेकर केंद्र की भाजपा सरकार पर एक साजिश के तहत फंसाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी इससे डरने वाले नहीं हैं. उन्होंने कहा कि सदन में और सदन के बाहर राहुल गांधी केंद्र सरकार के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं. जिस कारण से उन्हें नीचा दिखाने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन राहुल गांधी डरने वाले नहीं हैं. वह बोलते रहेंगे. पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने कहा है कि राहुल गांधी सोनिया गांधी और नेहरू परिवार के ईमानदारी पर शक करना बेमानी है.