Video: रांची में पंचायत चुनाव, अंतिम चरण का मतदान जारी - मतदाताओं में उत्साह
रांची में पंचायत चुनाव में चौथे चरण की वोटिंग जारी है. राज्य के 23 जिलों के 72 प्रखंडों में आखिरी चरण का मतदान आज यानी शुक्रवार को संपन्न कराया जा रहा है. रांची के रातू प्रखंड के झिरी आंगनबाड़ी केंद्र पर बने पोलिंग बूथ पर खड़े मतदाताओं ने साफ तौर पर कहा कि सड़क, पानी जैसी बुनियादी असुविधाएं हैं. इनका निदान का आश्वासन मिलता रहा मगर अभी तक हुआ नहीं. इस बार उम्मीद है कि हमारे पंचायत में विकास की किरण पहुंचेगी. पंचायत चुनाव के चौथे और अंतिम चरण का मतदान सुबह सात बजे से शुरू हुआ जो दोपहर तीन बजे तक चलेगा. मतदान केंद्रों पर भारी संख्या में मतदाता लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. वोटिंग को लेकर मतदाताओं में उत्साह नजर आ रहा है.