Video: गिरिडीह के बगोदर के चार स्टूडेंट्स ने मैट्रिक में स्टेट टॉप टेन में बनाई जगह - स्टेट टॉप टेन में जगह
गिरिडीह में मैट्रिक के रिजल्ट में बगोदर के चार छात्रों ने स्टेट टॉप टेन में जगह बनाई है. इसमें दो छात्रा और दो छात्राएं शामिल हैं. सफलता का परचम लहराने वाले सभी छात्र-छात्राएं साधारण परिवार से हैं. मैट्रिक की परीक्षा में बगोदर प्रखंड के छात्र छात्राओं ने बाजी मारी है. ये सभी बगोदर स्थित अरूण कुमार मेमोरियल आवासीय स्कूल के विधार्थी हैं और वो बगोदर हाई स्कूल से मैट्रिक का फॉर्म भरकर परीक्षा में शामिल हुए थे. स्टेट टॉप टेन में जगह बनाने वाले छात्र-छात्राओं में निखिल कुमार, अंजली कुमारी, रानी कुमारी एवं ऋतिक दास शामिल हैं. निखिल कुमार एवं अंजली कुमारी को 97 प्रतिशत मार्क्स आया. दोनों स्टेट टॉप टेन में छठा स्थान प्राप्त किया है जबकि रानी कुमारी को 96.60 प्रतिशत मार्क्स मिला है, स्टेट टॉप टेन में उसका 8 वां स्थान है. इसी तरह ऋतिक कुमार को 95.80 प्रतिशत मार्क्स आया है, उसे स्टेट टॉप टेन में 9 वां स्थान प्राप्त हुआ है. मैट्रिक में स्टेट टॉप टेन में छठे स्थान पर रही अंजली कुमारी बगोदर बाजार की रहने वाली हैं. वह अपनी सफलता का श्रेय अपने परिजनों के साथ स्कूल के प्रधानाध्यापक सतीश सिंह को दी है. वह आगे की पढ़ाई पूरी कर आर्मी अफसर बनकर देश की सेवा करना चाहती है. मैट्रिक में स्टेट टॉप टेन में छठे स्थान पर रहे निखिल कुमार बगोदरडीह का रहने वाला है. उसके पिता का भी बहुत पहले निधन हो चुका है. वह अपनी मां के साथ बगोदरडीह में मामा के घर रहकर पढ़ाई करता है. मां विनीता देवी घरेलु महिला हैं. निखिल ने बताया कि वह आगे की पढ़ाई पूरी करने के बाद इंजीनियरिंग के क्षेत्र में जाना चाहता है.