देखें Video: हजारीबाग में 12 घंटे में हुआ चार राउंड का मतगणना, बुधवार को फिर होगी वोटों की गिनती - हजारीबाग न्यूज
हजारीबाग में पंचायत चुनाव के पहले चरण में चलकुसा, पदमा, बरही, बरकट्ठा और चौपारण प्रखंड में मतदान हुये. मंगलवार की सुबह 8:00 बजे से मतगणना शुरू किया गया और रात 8:00 बजे तक मतों की गिनती जारी रहा. हालांकि, 12 घंटे में सिर्फ चार राउंड की गिनती पूरी की जा सकी है. जिला प्रशासन ने रात 8:00 बजे के बाद मतगणना कार्य रोक दिया है और अब अगले दिन सुबह 8.00 बजे से मतगणना कार्य शुरू किया जाएगा. चार राउंड की मतगणना के दौरान विजय हुए प्रत्याशियों में खुशी की लहर है. जीत की खुशी में कई महिला प्रत्याशी भावुक भी हो गईं. मतगणना के दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये है.