झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

पूर्व सीएम रघुवर दास ने कहा पत्नी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए कांग्रेस को डरा रहे हैं हेमंत - Giridih news

By

Published : Aug 27, 2022, 7:52 PM IST

गिरिडीह के मधुबन में चल रहे भाजपा के प्रशिक्षण शिविर में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास पहुंचे. उन्होंने सत्र को संबोधित किया और मोदी सरकार की गरीब कल्याण योजना पर प्रकाश डाला. सत्र के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्व सीएम रघुवर दास ने कहा कि राज्य में राजनीतिक अस्थिरता (Political Instability in State) के लिए सिर्फ हेमंत सोरेन जिम्मेवार हैं. उन्होंने कहा कि परिवारवाद का शासन करनेवाले हेमंत को लगा कि वे जो चाहेंगे वही कर लेंगे. लेकिन लोकतंत्र में यह संभव नहीं है. हमलोग राज्यपाल के निर्णय का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यदि सीएम ने गलत नहीं किया तो बेदाग होकर निकलेंगे. लेकिन हेमंत सोरेन ने गलत किया तो सजा उन्हें मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कांग्रेस को डरा रहे हैं. वह चाहते हैं कि उनके बाद उनकी पत्नी सीएम बने.

ABOUT THE AUTHOR

...view details