Video: तीसरी सोमवारी पर बासुकीनाथ मंदिर में भक्तों की भीड़, सुरक्षा के लिए तैनात हैं 5 हजार पुलिसकर्मी - Dumka news
श्रावणी मेले के दौरान बाबा बासुकीनाथ मंदिर में रोजाना श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. एक अगस्त यानी तीसरी सोमवारी के दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा के दर्शन और जलार्पण के लिये पहुंचे हैं. श्रद्धालु सुगमता से जलार्पण और पूजा-अर्चना करें. इसको लेकर भारी संख्या में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है. इस वर्ष संभावित भीड़ को देखते हुये पांच हजार पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. इसमें कॉन्स्टेबल से लेकर डीएसपी स्तर के अधिकारी शामिल हैं, ताकि श्रद्धालुओं की भीड़ अनियंत्रित नहीं हो सके.