देवरी पावर सब स्टेशन में लगी आग, धू धू कर जला ट्रांसफार्मर - देवरी पावर सब स्टेशन
जमुआ (गिरीडीह)ः देवरी पावर सब स्टेशन में मंगलवार दोपहर साढ़े तीन बजे पावर स्टेशन में फ्यूज उड़ने से ट्रांसफार्मर में आग लग गई. आग लगने से अफरातफरी मच गई. इससे कर्मचारियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. इधर बिजली सप्लाई बंद कराकर आग बुझाने की कोशिश शुरू की. आग बुझाने में कर्मचारियों को सफलता नहीं मिल सकी तो अग्निशमन विभाग को सूचित किया.बताया गया कि चूंकि ट्रांसफार्मर से तेल का रिसाव पहले से हो रहा था. इस लिए तेल तक चिंगारी पहुंचने से आग धधक उठी.