Video: देखिए, पेट्रोल पंप में बाइक में लगी आग - पेट्रोल पंप पर हड़कंप
देवघर के मधुपुर थाना क्षेत्र भैरवा स्थित पेट्रोल पंप में अफरातफरी का माहौल तब मच गया. जब पेट्रोल पंप में तेल भरते के समय बाइक में आग लग गयी. काफी मशक्कत के बाद कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया. शनिवार की दोपहर में पेट्रोल लेने के बाद बाइक में अचानक आग लग से पेट्रोल पंप पर हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पेट्रोल पंपकर्मी समेत आसपास के लोग इकट्ठा होकर किसी तरह बाइक को पेट्रोल पंप से दूर किया गया. इसके बाद पेट्रोल पंप में रखे अग्निशमन यंत्र से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया. इस संबंध में बताया जाता है कि गिरिडीह जिला के गांडेय थाना क्षेत्र के लेदो गांव निवासी युवक आकाश कुमार अपने परिवार के साथ पालोजोरी से अपने दीदी घर से वापस आने के क्रम में पेट्रोल पंप में अपनी बाइक (JH 11AF 2869) में पेट्रोल भरवाने के बाद गाड़ी स्टार्ट करने के दौरान अचानक आग लगने से ये हादसा हुआ.