झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

Video: धनबाद में यात्री और ऑटो ड्राइवर में मारपीट - crime news dhanbad

By

Published : Apr 28, 2022, 8:14 PM IST

धनबाद में यात्री और ऑटो ड्राइवर में मारपीट हुई. रणधीर वर्मा चौक में यात्री ने किराया मांगने पर मारपीट शुरू कर दी. बीच सड़क में मारपीट होती रही वहीं यातायात पुलिस तमाशबीन बनी रही. हालांकि जब बात बहुत अधिक बढ़ गई तो स्थानीय लोग बीचबचाव करने पहुंचे तब यातायात पुलिस दोनों को अलग किया. रणधीर वर्मा कलियासोल से धनबाद ऑटो में एक सवारी को ऑटो में प्रितम कुमार लेकर पहुंचा था. रणधीर वर्मा चौक पहुंचने पर ऑटो ड्राइवर ने जब सवारी से भाड़ा मांगा तो बहसबाजी कर दी. उसके बाद सड़क में घसीटते हुए पिटाई कर दिया. जिसमें ड्राइवर को आंशिक चोट के साथ कपड़े भी फाड़ दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details