Video: घर में घुसकर मोबाइल चोरी कर रही थी महिला, लोगों ने पेड़ में बांधकर किया पुलिस के हवाले
धनबाद में मोबाइल चोरी के आरोप में स्थानीय लोगों ने महिला को पेड़ से बांधकर पूछताछ की है. लोगों के मुताबिक पिछले कई दिनों से वे मोबाइल चोरी की घटना से परेशान थे. आज (22 अप्रैल) एक घर में जब सभी लोग अपने काम में व्यस्त थे तभी ये महिला घर में घुसकर चोरी का प्रयास कर रही थी. घर के सदस्यों ने जब देखा तो वो फरार होने की कोशिश करने लगी. उसके बाद उसे दौड़ाकर पकड़ लिया गया. लोगों की पकड़ में आयी महिला ने मोबाइल चोरी से इंकार किया है. बाद में महिला को पुलिस के हवाले कर दिया गया है.