भाजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठकः संख्या बल नहीं देश को आगे बढ़ाने के लिए कर रहे काम- तारकेश्वर प्रसाद
तेलंगाना के हैदराबाद कन्वेंशन सेंटर में शनिवार को भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक शुरू हो गयी है. इसमें भाग लेने के लिए पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ देश भर के लगभग 350 सदस्य शामिल हो रहे हैं. इस मीटिंग में शामिल होने के लिए पहुंचे बिहार के डिप्टी सीएम तारकेश्वर प्रसाद ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने बिहार के सियासी घटनाक्रम पर रौशनी डाली. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हम संख्या बल को लेकर नहीं चलते बल्कि देश को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि तेलंगाना हमारे लक्ष्य में है, जिसमें हम अवश्य ही जीत हासिल करेंगे. यहां बता दें कि 18 साल के बाद तेलंगाना में भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक हो रही है.