गोला प्रखंड में कुएं में गिरा गजराज, वन विभाग की टीम ने बचाई जान
रामगढ़: जिले के गोला प्रखंड के हुल्लू गांव में एक हाथी कुएं में गिर गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर हाथी को निकालने में जुट गई. 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद हाथी को कुएं से बाहर निकाला गया. इस बीच भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ कुएं के सामने जमा हो गई. 30 फीट नीचे कुएं से निकालने के बाद वन विभाग के कर्मचारियों ने खशी जाहिर की. कुएं में गिरने के बाद हाथी काफी रामगढ़: जिले के गोला प्रखंड के हुल्लू गांव में एक कुएं मे गिरे एक हाथी को बचाया गया है. घटना की जानकारी तब मिली जब लोगों ने कुएं से हाथी के चिंघाड़ने की आवाज सुनी. इसके बाद ग्रामीणों से सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम तत्काल बचाव कार्य में जुट गई. जेसीबी मशीन और दूसरे उपकरणों की सहायता से कुएं से सटा रास्ता बनाया गया. 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद 30 फीट गहरे कुएं से हाथी को निकाला जा सका. पूरे बचाव अभियान में हाथी मामूली रूप से घायल हो गया. हाथी को निकालने के बाद उसे जंगल में छोड़ दिया गया. बचाव कार्य खत्म होने के बाद वन विभाग की टीम ने राहत की सांस ली.