यास तूफान का झारखंड में असर, मौसम विभाग ने 72 घंटों का किया अलर्ट जारी - यास चक्रवात तूफान का असर
यास तूफान के प्रभाव से ओडिशा-बंगाल में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है. ओडिशा के रिहायशी इलाकों में पानी घुस गया तो वहीं बंगाल के हल्दिया पोर्ट में भी पानी का कहर दिखाई दे रहा है. झारखंड के घाटशिला, सरायकेला, धनबाद, जामताड़ा, रांची, दुमका में भी इसका असर देखने को मिल रहा है. लेकिन सबसे ज्यादा असर पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसांवा में देखने को मिला. वहीं, मौसम विभाग ने यास तूफान के मद्देनजर 72 घंटों का अलर्ट जारी किया है.