Weather In Dumka: दुमका में तेज बारिश संग ओलावृष्टि, घरों के छप्पर उड़े - घरों के छप्पर
दुमकाः भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों के लिए शुक्रवार राहत की सौगात लाया. इस दिन मौसम ने अचानक करवट ली और बादल छा गए. थोड़ी देर बाद देखते ही देखते काले बादल बरसने लगे. तेज बारिश संग ओलावृष्टि भी हुई. अचानक हुई तेज बारिश से मौसम सुहावना हो गया है. बच्चे ओले इकट्ठे करते नजर आए. इधर बारिश से लगातार ऊपर की ओर बढ़ रहे तापमान में गिरावट आई और लोगों को गर्मी से राहत मिली. इस बीच बारिश के दौरान तेज हवा चलने से कई घरों के छप्पर उड़ गए. ऐसे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.