झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

VIDEO : गया में बेहोश होने तक पी शराब, फिर मालगाड़ी की छत पर बैठकर पहुंचा धनबाद - ईटीवी बिहार न्यूज

By

Published : Jun 8, 2022, 9:32 PM IST

गया/धनबाद : एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें दिख रहा है कि एक शख्स को मालगाड़ी की छत से उतारा जा रहा है. ये नजारा धनबाद स्टेशन पर देखने को मिला. बताया जा रहा है कि एक युवक शराब के नशे में धुत होकर गया के मानपुर से धनबाद पहुंच गया. युवक टनकुप्पा का बताया जा रहा है. अगर वह हाइटेंशन तार की चपेट में आ जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था. यहां यह बताना भी जरूरी है कि दो दिन पहले ही एक युवक राजगीर से गया आने वाली ट्रेन वाराणसी सारनाथ बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस राजगीर से खुली थी, जो कई किलोमीटर की दूरी तय कर गया जंक्शन को अहले सुबह पहुंची थी. जब ट्रेन के ड्राइवर इंजन से बाहर निकला तो किसी के रोने की आवाज आई. ट्रेन ड्राइवर ने इंजन के निचले हिस्से में झांककर देखा तो वह भी भौंचक रह गया. देखा कि एक युवक इंजन के संकीर्ण जगह पर बैठा हुआ है. इसके बाद रेल यात्रियों की मदद से युवक को बाहर निकाला गया. युवक को सुरक्षित निकाला गया, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी. इस बीच वह गायब भी हो गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details