रांची में उपद्रव की आशंका को लेकर पुलिस की सख्त निगरानी, ड्रोन कैमरे से रखी जा रही है नजर - झारखंड समाचार
रांचीः पिछली शुक्रवार की घटना से सबक लेते हुए रांची पुलिस बेहद अलर्ट है. चाहे रांची के व्यस्ततम चौराहे हो या फिर गली मोहल्ले के चौक, हर जगह निगरानी की जा रही है. रांची कंट्रोल रूम में 25 पुलिसकर्मियों की आंखें केवल इसी बात को लेकर मॉनिटर पर नजर गड़ाए हुए हैं ताकि राजधानी में कहीं भी किसी भी तरह की गड़बड़ी ना हो जाए. वहीं ड्रोन कैमरे से भी पुलिस निगरानी कर रही है.