झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

धनबाद मुशायरे में स्वास्थ्य मंत्री ने सुनाईं कुरान की आयतें, शायरी भी पढ़ी, सोशल मीडिया पर विवाद - राहत इंदौरी की याद में मुशायरा व कवि सम्मेलन

By

Published : Oct 16, 2022, 5:51 PM IST

धनबाद के नया बाजार में शनिवार रात राहत इंदौरी की याद में मुशायरा व कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Dhanbad Mushaira Health Minister Banna Gupta ) बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. इसमें स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कुरान की आयतें सुनाईं. उन्होंने लय में शायरी भी सुनाई, स्वास्थ्य मंत्री के धारा प्रवाह कुरान की आयत सुनाने से मुशायरे में मौजूद दर्शक, श्रोता गदगद नजर आए. स्वास्थ्य मंत्री ने रामचरित मानस में वर्णित भगवान राम, माता सीता और रूद्रावतार हनुमान के संदेशों का भी जिक्र किया. मंत्री के कुरान की आयतें बोलने को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ लोग स्वास्थ्य मंत्री की निंदा भी कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक शख्स ने इस मामले को लेकर ऐसी टिप्पणी कर दी जो कई लोगों को खटकने लगी (Quran Verses Controversy On Social Media). उसका कहना था कि वोट की राजनीति के लिए जिस तरह स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता सार्वजनिक रूप से कुरान पढ़ रहे हैं, कभी सार्वजनिक रूप से गीता भी पढ़ लिया होता. वहीं अभद्र टिप्पणी मामले को लेकर जिला अध्यक्ष बृजेन्द्र सिंह ने कहा है कि सोशल मीडिया पर कई सड़क छाप लोग होते हैं. ऐसे लोग सिर्फ दूसरे की टांग खींचते रहते हैं. जिला अध्यक्ष ने कहा कि टिप्पणी की जानकारी मिली है, पुलिस में मामले को लेकर शिकायत की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details