झारखंड

jharkhand

By

Published : May 24, 2022, 12:13 PM IST

ETV Bharat / videos

Video: अति संवेदनशील बूथों पर वोटिंग, मतदाताओं की उमड़ी भीड़

लातेहार में पंचायत चुनाव में तीसरे चरण की वोटिंग हो रही है. जिला के अति संवेदनशील बूथों पर वोटिंग को लेकर मतदाताओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. लातेहार के तीन प्रखंड में मतदान हो रहा है. जिला के बालूमाथ, बरियातू और हेरहंज प्रखंड में वोटिंग को लेकर सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. कुल 27 पंचायतों में 5 जिला परिषद सदस्य, 27 मुखिया, 30 पंचायत समिति सदस्य और लगभग डेढ़ सौ वार्ड सदस्य के चुनाव के लिए वोट डाले जा रहा हैं. सुबह से ही मतदान केंद्रों में लंबी कतार लगाकर मतदाता खड़े हैं और शांतिपूर्वक अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. मतदाता माधव सिंह ने बताया कि मतदान को लेकर मतदाताओं में तो काफी उत्साह है लेकिन बीएलओ के द्वारा लापरवाही किए जाने के कारण मतदाताओं कुछ परेशानी भी हो रही है. वहीं सुरेश राम ने बताया कि सभी मतदाताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. सभी निर्भीक होकर मतदान कर रहे हैं. लातेहार में मतदान को लेकर जिला प्रशासन ने मतदान केंद्रों पर स्वास्थ्य कैंप भी स्थापित किया है. गर्मी को देखते हुए मतदाताओं को किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर स्वास्थ्य कैंप में मतदाताओं का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details