झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

गिरिडीह: सावन की अंतिम सोमवारी पर हरिहरधाम में उमड़ी शिवभक्तों की भीड़ - गिरिडीह की खबर

By

Published : Aug 8, 2022, 9:54 AM IST

गिरिडीह: सावन माह के अंतिम सोमवारी ( Last Monday of Sawan ) पर बगोदर प्रखंड के प्रसिद्ध शिव मंदिर हरिहरधाम ( Harihar Dham) सहित श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. शिवभक्तों के द्वारा बोल बम और हर- हर महादेव के जयकारे लगाए जा रहे हैं. इससे मंदिर और उसके आस पास के पूरे इलाके का माहौल भक्तिमय हो गया है. बगोदर से हरिहरधाम तक रोड पर शिवभक्तों की भीड़ (Crowd of Shiva Devotees) बढ़ी हुई है. मुख्य गेट के पास भीड- भाड़ का माहौल है. मेन गेट सहित मंदिर परिसर में फल- फूल के कई दुकानें सजी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details