Video: तीसरी सोमवारी पर गेरुआ रंग से पटा बाबा नगरी देवघर, मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ - झारखंड न्यूज
सावन की तीसरी सोमवारी के दिन बाबा नगरी देवघर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है. श्रद्धालु गेरुआ वस्त्र पहने और बोलबम के जयघोष के साथ मंदिर की ओर बढ़ रहे है. भीड़ अनियंत्रित नहीं हो. इसको लेकर कांवरिया पथ पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. सुरक्षा की निगरानी खुद एसपी सुभाष चंद्र जाट कर रहे हैं. एसपी ने कहा कि हमारे जवान मुस्तैदी से कांवरियों की सेवा में लगे हैं.