पंचायत चुनाव 2022ः लोहरदगा में पांच प्रखंड के लिए मतगणना शुरू - लोहरदगा न्यूज
लोहरदगा: जिले में विगत 24 और 27 मई को संपन्न हुए पंचायत चुनाव के बाद अब आज लोहरदगा के कृषि बाजार समिति परिसर में मतगणना प्रारंभ हो गई है. जिले में विगत 24 मई को कुडू और सेन्हा प्रखंड के लिए मतदान हुआ था. जबकि विगत 27 मई को भंडरा, कैरो और लोहरदगा प्रखंड के लिए मतदान संपन्न हुआ है. कुल मिलाकर पांच प्रखंड के लिए लोहरदगा में आज मतगणना शुरू हो चुकी है. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना का काम प्रारंभ हो गया है. अब कुछ ही घंटों में परिणाम भी सामने आने शुरू हो जाएंगे. मतगणना को लेकर प्रत्याशियों में भी उत्साह नजर आ रहा है. उपायुक्त डॉ. वाघमारे प्रसाद कृष्ण और एसपी आर रामकुमार खुद पूरी व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं. लोहरदगा के कृषि बाजार समिति परिसर स्थित मतगणना केंद्र में मतगणना प्रारंभ की गई है. सीसीटीवी कैमरा और वीडियो रिकॉर्डिंग की निगरानी में मतगणना की जा रही है. मतगणना में कुडू प्रखंड के 168 मतदान केंद्र के लिए 20, सेन्हा प्रखंड के 139 मतदान केंद्र के लिए भी 20, कैरो प्रखंड के 76 मतदान केंद्र के लिए 15, लोहरदगा प्रखंड के 135 मतदान केंद्र के लिए 17 और भंडरा प्रखंड के 114 मतदान केंद्र के लिए 14 टेबल बनाए गए हैं. जबकि कुडू के लिए नौ, सेन्हा के लिए सात, लोहरदगा के लिए आठ, कैरो के लिए छह और भंडरा के लिए नौ अधिकतम राउंड में मतों की गणना होगी. मतगणना स्थल में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. महिला और पुरुष बल के जवानों को सुरक्षा में लगाया गया है. अपने-अपने चहेते प्रत्याशियों के पक्ष में मतगणना का परिणाम सुनने के लिए आए हुए समर्थक मतगणना केंद्र के बाहर ही रुके हुए हैं. प्रत्याशियों में जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है. सुरक्षा व्यवस्था के बीच परिणाम का सभी को इंतजार है. कुल मिलाकर मंगलवार को छह जिला परिषद सदस्य के चुनाव परिणाम पर सबकी नजर है.