झारखंड

jharkhand

By

Published : May 31, 2022, 11:56 AM IST

ETV Bharat / videos

Video: कोडरमा में मतगणना जारी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

कोडरमा में मतगणना का काम जारी है. कोडरमा पॉलिटेक्निक कॉलेज में पंचायत चुनाव के वोटों की गिनती हो रही है. चौथे और अंतिम चरण में संपन्न हुए चुनाव के बाद बैलेट बॉक्स के खुलने के बाद से धीरे-धीरे परिणाम भी सामने आते जाएंगे. कोडरमा पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो गया है. कोडरमा, जयनगर और चंदवारा प्रखंड के मतों की गिनती के लिए अलग-अलग मतगणना हॉल में 16-16 टेबल लगाए गए हैं, जहां 16 राउंड में वोटों की गिनती होगी. मतगणना हॉल में मतगणना कर्मी और प्रत्याशियों के अभिकर्ता आ रहे हैं. उनकी आईडी चेक कर ही उसे मतगणना सेंटर के अंदर जाने की अनुमति मिल रही है. इन सभी को मोबाइल, लैपटॉप और किसी भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट को मतगणना सेंटर पर ले जाने की मनाही है. सुरक्षा के लिहाज से मतगणना केंद्र के 1 किलोमीटर के रेडियस में धारा 144 लागू की गयी है. मतगणना केंद्र में सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतगणना कराने को लेकर उपायुक्त आदित्य रंजन और पुलिस कप्तान कुमार गौरव डटे हुए हैं. साथ ही मतगणना हॉल में लगी सीसीटीवी कैमरे से मतगणना कार्य की मॉनिटरिंग की जा रही है. कोडरमा, जयनगर और चंदवारा प्रखंड में संपन्न हुए पंचायत चुनाव में जिला परिषद, मुखिया, पंचायत समिति और वार्ड सदस्य के कुल 746 पदों के लिए 1520 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे, वहीं जिला परिषद के 7 पदों के लिए 58 प्रत्याशियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details