Video: लातेहार में मतगणना, कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती जारी
लातेहार में मतगणना जारी है. इसके लिए यहां 2 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. यहां कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती हो रही है. लातेहार पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थित बनाए गए मतगणना केंद्र में बालूमाथ, बारियातू और हेरहंज प्रखंड में हुए मतदान के वोटों की गिनती हो रही है. जबकि महुआडांड़ स्थित प्रोजेक्ट हाई स्कूल में महुआडांड़ और गारू में पड़े मतों की गिनती की जा रही है. लातेहार में पंचायत चुनाव के चौथे और अंतिम चरण में जिला के बालूमाथ, बारियातू, हेरहंज, महुआडांड़ और गारू प्रखंड में मतदान हुए थे. पंचायत चुनाव के अंतिम चरण के मतदान में पांच जिला परिषद सदस्य के अलावा 48 मुखिया और लगभग 50 पंचायत समिति सदस्य के अलावे लगभग 150 वार्ड सदस्य का चुनाव संपन्न हो जाएगा. दोनों मतदान केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चुस्त-दुरुस्त है. मतगणना केंद्र पर सुरक्षाबलों की बड़ी संख्या में तैनाती की गई है. वहीं अलग-अलग प्रखंडों के लिए अलग-अलग मतगणना कक्ष बनाए गए हैं. मतगणना केंद्र के बाहर प्रत्याशियों और उनके समर्थकों की भारी भीड़ लगी हुई है.