लगातार कोविड-19 के मरीजों की संख्या में इजाफा, जानें 29 जुलाई का झारखंड में कोरोना अपडेट - recovery rate of jharkhand
झारखंड में मंगलवार को 791 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. राज्य में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 9,668 पहुंच गया है. इनमें कुल 3,984 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं. वहीं राज्य में कोरोना से अब तक 94 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, भारत में कोरोना मामलों की संख्या 15 लाख के पार पहुंच गई है. इस महामारी से यहां मरने वाले लोगों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. देश में कोविड से करीब 34 हजार लोगों की मौत हो चुकी है.