देखें Video:पीएम मोदी ने सम्मान में करायी थी पुष्प वर्षा, झारखंड में चार महीने के बकाया वेतन को लेकर भटक रहे कोरोना वारियर्स - Ranchi news
वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने में स्वास्थ्यकर्मियों के योगदान को सम्मान देने के लिए देशभर में हेलीकॉप्टर से डॉक्टर्स और स्वास्थ्यकर्मियों पर पुष्प वर्षा होते देशवासियों ने देखा है. उस समय जिस तरह इन्हें योद्धा बताया जा रहा था और सम्मान से लेकर इंसेंटिव देने की बात हो रही थी, उससे स्वास्थ्यकर्मियों का जोश और बढ़ गया था. झारखंड में भी कमोबेश स्वास्थ्यकर्मियों की यही स्थिति थी. झारखंड में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में भयावह स्थिति थी. इस स्थिति से निबटने को लेकर राज्य सरकार ने अल्पकालिक अनुबंध पर नर्से, लैब टेक्नीशियन, वैक्सीनेटर और अन्य कर्मियों की नियुक्ति की. इसमें 251 स्वास्थ्यकर्मियों की कोविड केयर अस्पताल में प्रतिनियुक्ति की गई और दिन रात मेहनत कर कोरोना नियंत्रित किया. अब इन स्वास्थ्यकर्मियों को सेवा से हटा दिया गया. लेकिन वेतन भुगतान नहीं किया गया. कोरोना वारियर्स डीसी, सिविल सर्जन और स्वास्थ्य मंत्री कार्यलय का चक्कर लगा रहा है, ताकि वेतन का भुगतान हो जाये.