झारखंड में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा करमा पूजा, सीएम हेमंत ने बजाया मांदर, पत्नी कल्पना के साथ झूमे - सीएम हेमंत सोरेन
रांची: झारखंड में प्रकृति पर्व करमा हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. करमा पूजा में राजधानी रांची में कई जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है (Karma festival in Ranchi). यहां लोग मांदर की थाप पर झूमते गाते और प्रकृति का धन्यवाद देते नजर आए. सीएम हेमंत सोरेन भी पुलिस लाइन, आदिवासी हॉस्टल सहित कई स्थानों पर पहुंचे और कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने करम डाली की पूजा की और कार्यक्रम के दौरान मांदर भी बजाया. सीएम हेमंत सोरेन ने इस पर्व के मौके पर राज्यवासियों को सुख, शांति और समृद्धि की शुभकामनाएं दी.