देखें Video, किन्नरों के दो पक्षों में बीच सड़क पर लड़ाई
गिरिडीह के गांधी चौक के समीप आईसीआर रोड में किन्नरों के बीच लड़ाई हो गई. बहस से शुरू हुआ मामला धक्का मुक्की तक जा पहुंचा. इस झड़प को देखकर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. सड़क पर हो रही इस झड़प की सूचना पुलिस को मिली. इसके बाद गिरिडीह नगर थाना की पुलिस पहुंची और दोनों पक्ष को थाना ले गई. मिली जानकारी के अनुसार शहर में दूसरे जिले के किन्नर पहुंचकर बधाईयां मांगते हैं. इसकी जानकारी जिले की किन्नर को मिली तो नाराज थी. गुरुवार को देवघर जिले के मधुपुर से किन्नरों का एक गुट गिरिडीह शहर पहुंचा तो गिरिडीह के किन्नरों ने विरोध शुरू कर दिया. यहीं से बात बढ़ी और दोनों पक्ष उलझ गए. किन्नर अश्विनी अम्बेडकर ने आरोप लगाते हुए कहा कि मधुपुर से आनेवाला किन्नर नहीं है बल्कि किन्नर के भेष में पुरुष हैं. यह पिछले कई वर्षों से गिरिडीह के लोगों को लूट रहे हैं.