गिरिडीह में ईद मिलादुन्नबी का जश्न मना, निकाला गया जुलूस - गिरिडीह न्यूज
गिरिडीह में ईद मिलादुन्नबी का जश्न (Celebration of Eid Miladunnabi Giridih ) पूरे गिरिडीह में मनाया गया. इस दौरान शहर के अलग-अलग स्थानों पर जुलूस निकाला गया. इस मौके पर काफी संख्या में बच्चे, बुजुर्ग, जवान मौजूद थे. दूसरी तरफ सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था. जगह-जगह दंडाधिकारी के साथ-साथ पुलिस के जवानों की तैनाती की गई थी. आला अधिकारी लगातार गश्त पर थे, वहीं कंट्रोल रूम से भी क्षेत्र की निगरानी की जा रही थी. बताया जा रहा है कि ईद मिलादुन्नबी पैगंबर मुहम्मद साहब की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है.