VIDEO: डीसी छवि रंजन और एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा का सद्भावना संदेश - रांची न्यूज
रांची में मोराबादी स्थित बापू वाटिका के सामने रांची के डीसी छवि रंजन और एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने कुछ सामाजिक लोगों के साथ कैंडल जलाकर सद्भावना का संदेश दिया. 17 जून की जुमे की नमाज से पहले प्रशासन की ओर से रांची में स्थिति समान्य रहे इसकी पहल की जा रही है.