Video: देखिए, मांडर विधानसभा उपचुनाव में पर्यावरण का संदेश देता ब्राम्बे का पोलिंग बूथ - उपचुनाव में शांतिपूर्ण मतदान
मांडर विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है. शाम चार बजे तक मतदान कराए जाएंगे. इस बार चुनाव आयोग ने कई पोलिंग स्टेशन के जरिए लोगों को विभिन्न प्रकार के संदेश देने का प्रयास किया है. मांडर उपचुनाव में ब्राम्बे का मतदान केंद्र पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे रहा है. इस बूथ पर केले के पत्ते से तोरण द्वार बनाए गए हैं. साथ ही बड़े ही आकर्षक ढंग से मतदान केंद्र को सजाया भी गया है. जिससे ये पोलिंग बूथ लोगों के लिए खास आकर्षण का केंद्र बन गया है. मांडर विधानसभा उपचुनाव में शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है. सुबह 11 बजे तक 29.13 प्रतिशत हुए हैं. इधर मतदान केंद्रों मतदाताओं की कतारें लगी हुई हैं. लोग घरों से निकलकर मतदान करने बूथों पर आ रहे हैं. बड़े-बुजुर्ग से लेकर युवा वोटर बूथों पर देखे जा रहे हैं.