देखें Video: साहिबगंज में न्याय की मांग को लेकर बीजेपी ने निकाला पैदल मार्च - Sahibganj news
दुमका की बेटी अंकिता को न्याया मिले. इसके समर्थन में साहिबगंज भाजपा अध्यक्ष रामदरश यादव के नेतृत्व में पैदल मार्च निकाला गया. यह मार्च स्वामी विवेकानंद चौक से निकलकर गांधी रोड, स्टेशन चौक, कॉलेज रोड होते हुए शहीद भगत सिंह चौक पहुंचा. इस पैदल मार्च में विधायक अनंत कुमार ओझा के साथ साथ सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे. इस दौरान झारखंड की बेटी अंकिता को न्याय दो न्याय दो, हत्यारा शाहरुख और नईम को फांसी दो, हेमंत सरकार होश में आओ, हेमंत सरकार शर्म करो, दुमका पुलिस हाय हाय आदि नारेबाजी की. विधायक अंनत ओझा ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार में महिलाओं के ऊपर अत्याचार की घटना बढ़ गई है. अपराधी बेलगाम है.