देखें Video: वेतन बढ़ोतरी और स्थायीकरण की मांग को लेकर सहायक शिक्षक सड़क पर उतरे - Ranchi news
झारखंड के टेट पास सहायक शिक्षक शुक्रवार को अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतरे और हेमंत सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. हजारों की संख्या में शिक्षक बिरसा चौक पर जुटे और शिक्षा मंत्री के आवास तक विरोध मार्च निकाला. विरोध मार्च का नेतृत्व कर रहे शिक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि रघुवर दास की सरकार में भी हमारी मांगों को नजरअंदाज किया गया, तब वर्तमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा आश्वासन दिया गया था कि हमारी सरकार बनेगी तो टेट पास सहायक शिक्षकों को स्थायी नौकरी और वेतन बढ़ाई जाएगी. लेकिन सरकार बने तीन साल हो गए. इसके बावजूद मुख्यमंत्री अपने वादे को पूरा नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर सरकार हमारी मांगों पर विचार नहीं करती है तो आने वाले समय में आमरण अनशन करेंगे.