आजसू के केंद्रीय उपाध्यक्ष ने दी चेतावनी, कहा बिजली आपूर्ति नहीं सुधरा तो प्रशासन को चलना कर देंगे मुश्किल - पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र
ऑल झारखंड स्टूडेंट पार्टी की ओर से भवानीपुर में जनसभा का आयोजन किया गया. जनसभा को संबोधित करते हुए पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक अकील अख्तर ने कहा कि पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के लोग रोजगार, स्वास्थ्य, पानी एवं बिजली की समस्या झेलनी पड़ रही है. यह स्थिति तब है, जब इस क्षेत्र के विधायक ग्रामीण विकास मंत्री हैं. उन्होंने कहा कि बिजली संकट गंभीर समस्या है. इस समस्या का शीघ्र निदान नहीं हुआ तो प्रशासन को सड़क पर चलना मुश्किल कर देंगे. उन्होंने कहा कि मजदूरों को रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में पलायन करना पड़ रहा है. लेकिन हमारे मंत्री साहब हाथ पर हाथ रख कर बैठे हैं.