Video: गिरिडीह के डुमरी में छात्रों का प्रदर्शन, अग्निपथ योजना का विरोध
अग्निपथ योजना का विरोध (agneepath yojana protest) लगातार हो रहा है. इसको लेकर देश में आक्रोश देखा जा रहा है. इसी कड़ी में गिरिडीह के डुमरी में छात्रों का प्रदर्शन (Agnipath scheme protest in Giridih) देखने को मिला. इसके खिलाफ छात्र सड़क पर उतरे और दिल्ली को हावड़ा से जोड़ने वाली एनएच 2 पर विरोध प्रदर्शन (Giridih students blocked NH2) किया. सड़क जाम की सूचना मिलने पर डुमरी एसडीएम प्रेमलता मुर्मू दलबल के साथ मौके पर पहुंची. जहां पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए एनएच से प्रदर्शनकारी छात्रों को खदेड़ा और रास्ता को खाली कराया. इस दौरान करीब 20 मिनट तक रोड जाम रहने से सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. इस बीच एसडीएम ने कहा कि छात्रों को वार्ता के लिए बुलाया गया है लेकिन कोई छात्र सामने नहीं आ रहा है.