हजारीबाग में पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां शुरू, एसपी ने दी ये जानकारी
हजारीबाग: जिला में पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो इसे लेकर प्रशासनिक तैयारीयां शुरू कर दी गई हैं. हजारीबाग में कुल 16 प्रखंड में पंचायत चुनाव होगा. चुनाव तीन चरणों में होंगे. हजारीबाग एसपी मनोज रतन चोथे ने बताया कि पंचायत चुनाव के दौरान 850 पदाधिकारियों की सेवा ली जाएगी. वहीं, लगभग 10500 फोर्स की आवश्यकता पड़ेगी. पंचायत चुनाव के दौरान दूसरे राज्यों से बल की प्रतिनियुक्ति नहीं होती है. इस कारण जिला बल और झारखंड मुख्यालय की ओर से दिए जाने वाले बल ही चुनाव में लगेंगे. एसपी मनोज रतन चोथे ने बताया कि पूरे जिला में कुल 3078 बूथ होंगे, जिसमें 1089 अति संवेदनशील, 1559 संवेदनशील और 430 सामान्य कैटेगरी के होंगे. कुल बूथों में महज 20 फीसदी बूथ ही सामान्य श्रेणी में हैं. ऐसे में शांतिपूर्ण चुनाव कराना प्रशासन के लिए चुनौती भरा रहेगा.