Video: केसीआर-सीएम हेमंत की संयुक्त प्रेस वार्ता, एंटी बीजेपी या ऐसा कोई थर्ड फ्रंट नहीं बना- तेलंगाना सीएम - मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
तेलंगाना सीएम केसीआर का झारखंड दौरा आज रांची में संयुक्त प्रेस वार्ता के रूप में समाप्त हुआ. इससे पहले रांची में केसीआर सीएम हेमंत सोरेन से मिले. तेलंगाना सीएम के चंद्रशेखर राव ने अपने झारखंड दौरे को लेकर कहा कि जब उन्होंने अलग तेलंगाना राज्य के लिए आंदोलन शुरू किया तो उनके सबसे पहले मुख्य अतिथि गुरुजी शिबू सोरेन थे, उन्होंने उनके आंदोलन की सराहना की और उनका भरपूर साथ दिया. आज उनसे मिलकर मैंने उन्हें साधुवाद दिया, गुरुजी भी तेलंगाना की तरक्की से काफी खुश नजर आए. पत्रकारों द्वारा तीसरे मोर्चे को लेकर किए गए सवाल को लेकर केसीआर ने स्पष्ट करते हुए कहा कि एंटी बीजेपी फ्रंट या थर्ड फ्रंट को लेकर मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि ऐसा कोई फ्रंट नहीं बना है, आगे कुछ तय किया जा सकता है. लेकिन एक अच्छा भारत बनाने में हर किसी की भागीदारी जरूरी है, इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं. पूरे देश में कई दल और संगठन हैं उनसे मिलकर साहमूहिक प्रयास किया जाएगा. आम सहमति के बाद किसी निर्णय पर आया जा सकता है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST