Video: जमशेदपुर में निकला रामनवमी विसर्जन जुलूस, देखिए अखाड़ा खिलाड़ियों के हैरतअंगेज करतब - Jamshedpur latest news in Hindi
जमशेदपुर: राज्यभर में 2019 के बाद 2022 में रामनवमी धूमधाम से मनाई गई. रामनवमी विसर्जन जुलूस में जमशेदपुर के विभिन्न अखाड़ा समिति की ओर से बीती रात करतब के साथ विसर्जन जुलूस निकला गया. अखाड़ा समिति की ओर से निकाले गए विसर्जन जुलूस में अखाड़ा खिलाड़ियों ने एक से बढ़कर एक खेल का प्रदर्शन किया है, जिसे देख रोंगटे खड़े हो जाएंगे. खिलाड़ियों ने ट्यूबलाइट को शरीर पर तोड़ा, आंख पर पट्टी बांध कर सोए हुए व्यक्ति के सर पर रखे नारियल को तलवार से तोड़ा और इसके अलावा आग से हैरतअंगेज खेल का प्रदर्शन किया. इन सबके बीच तिरंगा के तर्ज पर झंडा निकाला गया जो आकर्षण का केंद्र बना रहा. झारखंड सरकार ने विसर्जन जुलूस के लिए रात 10 बजे तक का समय दिया था, लेकिन जमशेदपुर में 10 बजे के बाद भी सड़कों पर विसर्जन जुलूस देखने के लिए भीड़ उमड़ी रही. इधर पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन की टीम चप्पे चप्पे पर मौजूद रही.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST