झारखंड

jharkhand

हिरासत में बीजेपी कार्यकर्ता की मौत पर तमतमाए बाबूलाल मरांडी, कहा- नहीं हुई कार्रवाई तो समझेंगे SP भी हैं शामिल

By

Published : Mar 2, 2022, 7:07 AM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST

पुलिस हिरासत में भाजपा कार्यकर्ता देबू तुरी की मौत पार्टी में आक्रोश है. देबू तुरी पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता थे. पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी और बीजेपी नेता अमर बाउरी ने उनके परिजनों से मुलाकात कर उन्हें हर संभव मदद करने का भरोसा जताया. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि देव तुरी की मौत सोची समझी साजिश है. उसे मारने के लिए थाने में रखा गया था. उन्होंने कहा कि नियम के मुताबिक 24 घंटे के बाद आरोपी को जेल भेज देना चाहिए था, लेकिन इसके बाद भी पुलिस कस्टडी में रखते हुए उसके साथ तब तक मारपीट की गई, जब तक वह मर नहीं गया. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि देबू तुरी की मौत के दिन थाना में ड्यूटी में तैनात सभी पुलिसकर्मियों पर धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए. उन्होंने सहिबगंज एसपी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर उनमें थोड़ी सी भी नैतिकता बची है तो सभी पर केस दर्ज किया जाए. नहीं तो यही समझा जाएगा कि एसपी के संरक्षण में देबू तुरी का मर्डर हुआ है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details