SNMMCH के महिला वार्ड में मनचले की जमकर धुनाई, छेड़खानी और मोबाइल चोरी का आरोप - youth beaten in women ward
धनबाद: कोयलांचल के सबसे बड़े अस्पताल SNMMCH में छेड़खानी और मोबाइल चोरी की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है. आये दिन छेड़खानी और दुष्कर्म जैसी घटना SNMMCH में घटती रहती है. इसके बावजूद अस्पताल प्रबंधन और स्थानीय जिला प्रशासन इस पर रोक लगा पाने में सक्षम नहीं दिख रही है. ताजा मामला शनिवार रात का है, जहां पर छेड़खानी और मोबाइल चोरी के आरोप में मरीज के परिजनों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी है. युवक की पिटाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. पिटाई के बाद आरोपी युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया है. हालांकि युवक ने खुद को निर्दोष बताया है.