रांची में लोगों ने लाठी से ऐसे हटाया धधकता सिलेंडर, देख कर रह जाएंगे दंग - burning cylinder removal with sticks in Ranchi
रांची: धुर्वा थाना क्षेत्र के घासी मोहल्ले के महादेव नायक के घर में गैस सिलेंडर लीक होने से आग लग गई. आग इतनी तेज थी कि जल्द ही उसकी लपटें पूरे घर में फैल गईं. आग देखकर घर की महिला चिल्लाते हुए घर से बाहर भागी. सूचना पर जुटे स्थानीय लोगों ने किसी तरह सिलेंडर को डंडे के सहारे किचन से बाहर निकाला और इसकी सूचना दमकल विभाग को दी. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने सिलेंडर को मैदान में फेंका और आग पर काबू पाने की कोशिश की.