जानिए क्या है योगिनी एकादशी, इसके पीछे का महत्व - Sawan Month
हर वर्ष आषाढ़ महीने के कृष्ण पक्ष की ग्यारहवीं तिथि को योगिनी एकादशी का व्रत रखा जाता है. आज योगिनी एकादशी है. आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष में आने वाले योगिनी एकादशी के कई विशेष महत्व हैं. योगिनी एकादशी को लेकर रांची के ज्योतिषाचार्य स्वामी दिव्यानंद महाराज बताते हैं कि हर माह दो एकादशी होता है और साल में 24 एकादशी का पर्व मनाया जाता है, लेकिन आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष में आने वाले एकादशी को योगिनी एकादशी कहते हैं. योगिनी एकादशी व्रत से समस्त पाप नष्ट हो जाते हैं. इस व्रत को हिंदू धर्म से जुड़े लोगों को अवश्य करना चाहिए, इससे भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है.