ब्लैक और व्हाइट फंगस के बाद अब MIS-C का खतरा, रिपोर्ट में देखिए किस तरह बच्चों को करता है प्रभावित - MISC disease in Jharkhand
ब्लैक और व्हाइट फंगस के बाद अब एमआईएस-सी का खतरा मंडराने लगा है. यह बीमारी 20 वर्ष से कम उम्र के लोगों को हो रही है. यह बीमारी इसलिए खतरनाक है क्योंकि यह बच्चों के हार्ट, लीवर, किडनी, त्वचा, आंख, फेफड़ा और आंतों को प्रभावित करती है.