हजारीबाग में चमेली झरना का उदय, VIDEO में देखें आकर्षक नजारा - टाइगर झरना
हजारीबाग के इचाक प्रखंड (Ichak Block) के लोटवा गांव के पास चमेली नदी (Chameli River) के रास्ते पर ही पत्थर माफियाओं ने अवैध खनन (Illegal Mining) कर बड़ा गड्ढा बना दिया है, जहां एक झरना बन गया है. इस आकर्षक झरना को देखने दूर-दूर से लोग पहुंच रहे हैं.