रांची रेलवे स्टेशन पर झरना! बारिश ने खोली पोल - रांची खबर
कुछ घंटे की बारिश ने रांची रेलवे स्टेशन की पोल खोल दी. बारिश के कारण प्लेटफॉर्म नं.-1 और 2 की छत से झरना जैसा पानी गिरने लगा. लोग परेशान होकर इधर उधर भागने लगे. शनिवार को राजधानी रांची सहित राज्य के कई जिलों में जबरदस्त बारिश हुई और इस बारिश के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. कई सड़कों पर जलजमाव देखने को मिला तो वहीं करोडों रुपए की लागत से विकसित किए जा रहे रांची रेलवे स्टेशन की हालत काफी खराब दिखी. जलजमाव और छत से पानी गिरने से यात्रियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा.