झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

खूंटी में भारी बारिश से कई घरों की दीवार गिरी, उफान पर कोयल नदी - water logging in khunti

🎬 Watch Now: Feature Video

By

Published : Aug 1, 2021, 2:34 PM IST

खूंटी में दो दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है, जिसके कारण नदी, खेत और तालाब पानी से लबालब भर गया है. वहीं कोयल नदी, कारो नदी और पंचघाघ नदी (Panchghagh River) भी उफान पर है. भारी बारिश के कारण कई लोगों का घर तो कई लोगों के घरों की दीवार भी गई गिर गई है. बिरहू गांव (Birhu Village) के प्रफुल्ल महतो का भी घर गिर गया. हादसे से पहले प्रफुल्ल महतो अपने परिवार के साथ बाहर निकल गए थे, जिसके कारण सभी की जान बच गई, लेकिन दो बकरी मलबे में दब गई, जिससे दोनों की मौत हो गई. जिले में भारी बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है. जगह-जगह जलजमाव (Water logging) की समस्या हो गई है, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details