झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

देखें वीडियोः नदी की तेज धार में ग्रामीणों ने रस्सी के सहारे युवक का किया रेस्क्यू - पलामू में नदी में युवक डूबा

By

Published : Aug 2, 2021, 9:46 PM IST

पलामू जिला के खामडीह में मलय नदी की तेज धार में बह रहे युवक का ग्रामीणों ने रस्सी के सहारे रेस्क्यू किया. युवक बाइक के साथ नदी पर बना छलका से पार कर रहा था, तभी वो पानी की धार में बहने लगा. आसपास के ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए पानी में कूदकर उसकी जान बचाई. लेकिन नदी की तेज धार में युवक की बाइक बह गई. यह घटना पलामू के सतबरवा थाना क्षेत्र के खामडीह गांव की है. जानकारी के अनुसार लेस्लीगंज के सेहरा गांव का युवक बाइक से मेदनीनगर से खामडीह होते हुए अपने घर जा रहा था. खामडीह में वह मलय नदी पर बने छलका को बाइक से पार कर रहा था, इसी क्रम में वह बाइक समेत नदी में चला गया. रेस्क्यू के बाद में ग्रामीणों ने उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जिसके बाद युवक अपने घर चला गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details