चाचा की मौत के बाद चीख-चीखकर क्या कहती रही भतीजी, देखें वीडियो.... - पारस अस्पताल रांची
राजधानी में निजी अस्पतालों के मनमानी का मामला आए दिन देखने को मिलता है. शनिवार को भी धुर्वा स्थित एचईसी(HEC) के पारस अस्पताल(paras hospital) में भी अस्पताल की मनमानी को लेकर परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर 10 से 12 लाख रुपये ऐंठने का आरोप लगाया है.
Last Updated : May 29, 2021, 10:17 PM IST