डॉग स्क्वायड का पासिंग आउट परेड, वीडियो में देखें शानदार करतब - झारखंड की ताजा खबरें
रांची में 40 डॉग की ट्रेनिंग खत्म हो गई है. ट्रेनिंग के बाद CISF ग्राउंड में स्वान दस्ते ने परेड किया. स्वान दस्ते में कई नस्ल के स्वान शामिल थे. परेड में 74 डॉग हैंडलर्स और असिस्टेंट डॉग हैंडलर्स के साथ 40 ट्रेंड डॉग्स ने हिस्सा लिया. इनकी ट्रेनिंग 12 दिसंबर 2020 को शुरू हुई थी. परेड के बाद इन स्वानों ने अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया. विजेता स्वान को सीआईएसफ के IG ने सम्मानित किया.
Last Updated : Jul 3, 2021, 6:22 PM IST